सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की बारह जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्रिमंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पांच राज्यों के आदिवासी समाज के हित मे ऐतिहासिक फैसला लिया है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के लापरवाही के कारण सिर्फ मात्रात्मक त्रुटि के कारण आदिवासीजन अपने ही समाज से बिछुड़ गए थे, आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का निर्णय लेकर बड़ी सौगात दी है। इस निर्णय से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। श्री सिंहदेव ने इस ऐतिहासिक सौगात के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया हैं।


