सरगुजा

छत्तीसगढ़ शिक्षा पात्रता परीक्षा 18 को, सहायक नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त
15-Sep-2022 4:11 PM
छत्तीसगढ़ शिक्षा पात्रता परीक्षा 18 को, सहायक नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त

अम्बिकापुर,15 सितंबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 18 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली में कक्षा पहली से 5 वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की परीक्षा प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में कक्षा 6 वीं से 8वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक 55 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से दी जाएगी।

कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केन्द्रवार अधिकारी मनोनीत किए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र हेतु उडऩदस्ता दल का गठन किया है।


अन्य पोस्ट