सरगुजा

आइकॉन मतदाता कनक रानी दत्ता का 108 वर्ष में निधन
14-Sep-2022 7:58 PM
आइकॉन मतदाता कनक रानी दत्ता का 108 वर्ष में निधन

अम्बिकापुर,14 सितंबर। सरगुजा सीनियर सिटीजन आइकॉन मतदाता कनक रानी दत्ता का 108 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। उन्होंने अपने घर प्रतापपुर रोड कलेक्टर बंगला के पीछे अंबिकापुर में बुधवार की दोपहर को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को प्रात: 10 बजे शंकरघाट अंबिकापुर में होगा।


अन्य पोस्ट