सरगुजा

हथियार से लैस प्लाट कर्मी फैला रहे दहशत, विरोध किया तो ग्रामीणों पर जुर्म दर्ज
13-Sep-2022 4:22 PM
हथियार से लैस प्लाट कर्मी फैला रहे दहशत, विरोध किया तो ग्रामीणों पर जुर्म दर्ज

ग्रामीणों का आरोप-बाहरी और स्थानीय गुंडों से पिटवा रहे लोगों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 सितंबर।
सरगुजा जिला के बतौली विकासखंड के ग्राम चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एल्युमिना फैक्ट्री की स्थापना में कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार की दोपहर हथियार से लैस होकर ग्रामीणों को धमका कर दहशत फैला रहे थे, इसी बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एकजुट होते हुए कर्मियों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ग्रामीणों ने जिस कर्मचारी को मारा, उस प्लांट के कर्मी के जेब से ग्रामीणों को बटन चाकू मिला है। मामले की शिकायत पर एल्युमिनियम प्लांट के कर्मचारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 लोगों पर नामजद अपराध दर्ज यह किया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एल्युमिनियम प्लांट वाले क्षेत्र में एल्युमिनियम प्लांट के कर्मचारी क्षेत्र में हर रोज दहशत फैला रहे हैं। बाहर और स्थानीय गुंडों से ग्रामीणों को रोज पिटवा रहा है, प्लांट मालिक के कर्मी ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
ग्रामीणों पर अपराध दर्ज होने से गांववासियों में भारी नाराजगी है, उनका कहना है कि अगर कोई गांव का आदमी मार खा जाता तो मामला दबा दिया जाता। जब एलुमिनियम प्लांट के कर्मचारी हथियार से लैस होकर डरा धमका रहे थे तो हमने बचाव में जवाबी कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि ग्राम चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एल्युमिना फैक्ट्री की स्थापना का काम चल रहा है, जिसका ग्रामीणों द्वारा कई महिनों से लगातार विरोध किया जा रहा है। विरोध के बीच कंपनी द्वारा यहां दबाव बनाकर काम किया जा रहा है।
सोमवार की दोपहर फैक्ट्री के कर्मचारी ग्राम चिरंगा में अपने सहयोगियों के साथ ग्राम चिरंगा स्थित भूमि पर लोहा टीना के शेड का निर्माण करा रहा था, जब ग्रामीण वहां पहुंचे और विरोध करना शुरू किया तो कर्मचारियों ने उन्हें हथियार दिखाकर डराने-धमकाने लगे, जिसके कारण ग्रामवासी आक्रोशित हो गए और वहां काम कर रहे कर्मचारियों की पिटाई कर दी।

मामले की शिकायत बतौली थाने में होने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मारपीट व बलवा का अपराध दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के आरोप पर पूछे जाने पर एल्युमिना फैक्ट्री के प्रबंधन ने घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
 


अन्य पोस्ट