सरगुजा

जनमानस तक सच पहुंचाने का काम सोशल मीडिया बखूबी कर रही है-श्रीवास्तव
12-Sep-2022 8:06 PM
जनमानस तक सच पहुंचाने का काम सोशल मीडिया बखूबी कर रही है-श्रीवास्तव

आईटी एवं सोशल मीडिया की संभाग स्तरीय बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 सितंबर।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजीव भवन अम्बिकापुर में आईटी एवं सोशल मीडिया की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश काँग्रेस एवं जिला व ब्लॉक के सभी बड़े पदाधिकारियों ने विश्रामगृह अम्बिकापुर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू के अहिंसावादी विचार, शांति और सद्भावना के साथ चलने की प्रेरणा दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. जे पी श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि देश की मीडिया अडानी, अंबानी के हाथों बिक चुकी है और जनमानस तक सच पहुँचाने का काम सोशल मीडिया बखूबी कर रही है, काँग्रेस की सोशल मीडिया विभाग संगठन के रीढ़ की हड्डी है।

इसके उपरांत प्रदेश महासचिव एवं सरगुजा संचार विभाग पूर्व प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा ने दूर-दूर से आये समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग ही 2023 के चुनाव की धुरी हैं, सोशल मीडिया की वजह से ही राहुल गांधी के विचारों एवं उनके संदेश को हम जनमानस तक पहुंचा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ महिला काँग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मधु दीक्षित ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के सभी पदाधिकारीगण अपना कमर कस लें, भाजपा के झूठ का मुकाबला आप को ही करना है।
अगले चरण में जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम खान ने कहा कि भाजपा देश को गुमराह करनें का काम कर रही है और देश को बांटने की स्तरहीन राजनीति करते हुए मुख्य मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी से भटकाने का काम कर रही है, ऐसे में पूरी जिम्मेदारी सोशल मीडिया टीम की है।

अगले चरण में अम्बिकापुर ब्लाक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने निजीकरण को देश के लिए अभिशाप बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में बैठी है, तब से कांग्रेस द्वारा किये गए सभी कार्यों का फीता काटने का काम कर रही है एवमं देश की संपत्ति को निजी हाथों बेच रही है। पिछले 8 सालों में सभी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में देकर देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है, सोशल मीडिया के माध्यम से ही देश को सारी सच्चाई का पता चलता है इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं।

जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस संध्या रवानी ने कहा आज देश टीवी में न्यूज़ नही देखना चाहती है क्योंकि उसमें झूठ परोसा जा रहा है अब देश के लोगों को पता चल चुका है कि सारी सच्चाई सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होगी, लोग ज्यादातर खबरें सोशल मीडिया में ही देखना चाहते हैं एवं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है हम सभी पूरी टीम के साथ खड़े हैं।

 केबिनैट मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष निखिल विश्वकर्मा एवं पूरी टीम की सराहना की एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेशमहासचिव द्वितेंद्र मिश्र जी ने भानु प्रताप जी का स्वागत अभिनंदन भी किया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मदन जायसवाल , जिला महामंत्री सय्यद अख्तर हूसेन , पार्षद पूर्णिमा सिंह , चंद्र प्रकाश सिंह , आनंदी तिग्गा , ब्लाक महामंत्री मो. इमरान खान , पंकज सिंह , नुरुल हक अंसारी , ललिता विनकर , मनोज खुटियाले ,बासुकी नाथ , मनीष केसरी, महेंद्र सिंह ,अजित गुप्ता , रेहान हाशमी , अंकुर गुप्ता , आसुतोष प्रजापति , अमित पांडे , दानिश अली , उत्सव केसरी , संदीप दास , दिलीप दास , विनोद चौधरी , सतीश यादव , नरेश एक्का , रोहित कुजूर शामिल थे।


अन्य पोस्ट