सरगुजा
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह, स्पर्धा के विजेताओं का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 सितंबर। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमलता गोयल, अतिथि के रूप में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा निदेशक एम. सिद्दीकी, ममता चौहान डीएमसी यूनिसेफ, गिरीश गुप्ता प्राचार्य लाइवलीहूड कॉलेज/ जिला परियोजना अधिकारी अंबिकापुर, राज लक्ष्मी पांडे एवं अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों को शाल, श्रीफल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
एम. सिद्दीकी ने बताया कि साक्षरता का अर्थ है साक्षर होना अर्थात पढऩे और लिखने की क्षमता से संपन्न होना। अलग-अलग देशों में साक्षरता के अलग-अलग मानक हैं। भारत में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपना नाम लिखने और पढऩे की योग्यता हासिल कर लेता है, तो उसे साक्षर माना जाता है। इसी तारतम्य में गिरीश गुप्ता ने कहा कि पढऩे, लिखने और गिनने के कौशल के एक सेट के रूप में अपनी पारंपरिक अवधारणा से परे, साक्षरता को अब एक तेजी से डिजिटल, पाठ-मध्यस्थ, सूचना-समृद्ध और तेजी से बदलती दुनिया में पहचान, समझ, व्याख्या, निर्माण और संचार के साधन के रूप में समझा जाता है।
प्रेमलता गोयल ने कहा कि शिक्षित होने पर व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकता है। किसी भी देश की साक्षरता दर बढ़ती है तो वो देश भी तेजी से विकास करता है, इस दिन को इसलिए मनाया जाता है ताकि ये समझाया जा सके कि देश के हर वर्ग का शिक्षित होना कितना जरूरी है। अशोक सिंह ने बताया कि साक्षरता किसी विषय का बुनियादी कौशल या ज्ञान भी है।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह पर साक्षरता परिचर्चा/ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने संगोष्ठी पर परिचर्चा किया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में तृतीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत, चित्रकला, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


