सरगुजा

स्कूटी व मोटर पंप चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार
12-Sep-2022 8:00 PM
स्कूटी व मोटर पंप चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
वाड्रफनगर,12 सितंबर।
सनावल थाना के डिंडो चौकी अंतर्गत चोरी किये स्कूटी व मोटर पंप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजीव कुमार यादव शा. प्रा. पाठ शाला गजमरी पारा टाटीआथर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। चौकी डिण्डो आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि 10 सितंबर को उसने अपनी स्कूटी घर की बाउंड्रीवॉल के अंदर खड़ी की थी, वहीं से स्कूटी चोरी हो गई।

11 सितंबर को प्रार्थी अलीमुद्दीन टाटीआथर ने थाना सनावल में मोटर पंप चोरी होने की रिपोर्ट आरोपी इमरान आलम के विरूद्ध दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही आरोपी इमरान आलम उम्र 19 वर्ष निवासी डिण्डो मस्जिद पारा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया तथा चोरी किये गये स्कूटी क्रमांक सी.जी. 15 डी.जी. 4592 कीमती 40 हजार रु. को बरामद कराया।

थाना सनावल के प्रकरण में भी आरोपी इमरान आलम के कथन पर से चोरी गये मोटर पम्प बरामद किया गया है। आरोपी इमरान आलम के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट