सरगुजा

पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
12-Sep-2022 7:55 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
वाड्रफनगर,12 सितंबर।
पत्नी की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 1 सितम्बर को प्रार्थी सुखराम गोंड़ निवासी गुडरू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद हृदयलाल 31 अगस्त अपनी पत्नी रूपन बाई को लकड़ी के फराठी से सिर में मारपीट कर दिया है। रिपोर्ट पर चौकी बलंगी थाना रघुनाथ नगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।   हृदय लाल ने पत्नी को मारपीट करना बताया। घटना बाद घायल का इलाज कराने हेतु परिजन जिला अस्पताल अम्बिकापुर लेकर पहुंचे थे, जहां 5 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले में धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी हृदय सिंह मार्को उर्फ हृदय लाल उम्र 32 वर्ष निवासी गुडरू को घर से हिरासत में लेकर मौके के गवाह समक्ष गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट