सरगुजा

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिपं सदस्य ने दी कई स्वीकृति
12-Sep-2022 4:42 PM
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिपं सदस्य ने दी कई स्वीकृति

 पांचवें दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली पदयात्रा 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 सितंबर।
भारत जोड़ो यात्रा के पांचवें दिन रविवार को कांग्रेसजनों ने यात्रा के प्रथम पहर में शहर से सटे ग्रामीण भाग ग्राम सोनपुर और रनपुर में भारत जोड़ो यात्रा की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में इस यात्रा का आरंभ ग्राम सोनपुर के पंचायत भवन से प्रारंभ हुआ, जो कि 8 किमी का सफर कर ग्राम रनपुर में समाप्त हुआ। इस दौरान यात्रा के साथ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं दोनों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

यात्रा के दौरान राकेश गुप्ता ने जिला पंचायत सदस्य की हैसियत से ग्राम सोनपुर घुटरापारा में डेढ़ लाख रुपये की लागत से स्टेज निर्माण की स्वीकृति दी। ग्राम सोनपुर में ही स्व देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव पेयजल योजना के अन्तर्गत बने बोर के खराब हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर नये बोरवेल की स्वीकृति भी दी गयी है। ग्राम रनपुर के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि रनपुर का हीराबाडी बांध हाल की बारिश में बह गया है। इस बांध के पुनर्निर्माण शीघ्र करायेे जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है।

ग्राम रनपुर में ही 400 मीटर सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति भी जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता के द्वारा पहल कर दी गयी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ ही सत्येन्द्र तिवारी, विनोद सिंह, संजय सिंह, आशीष वर्मा, रजनीश सिंह, रामलाल यादव, लखन यादव, राजकुमार यादव, राजकुमारी, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कविता भगत, श्याम, सतीश यादव, मंगल घोष आदि शामिल थे।

दिन के दूसरे पहर में अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र के नमनाकला वार्ड में पानी टंकी के पास से यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा पॉवरहाउस, तिवारी मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, रिंग रोड होते हुए मंगल पांडे वार्ड में प्रवेश कर पंचदेव मंदिर के पास समाप्त हुई। यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों ने मुख्यत: खराब सडक़ों को लेकर अपनी तकलीफ की जानकारी दी। नागरिकों को आश्वस्त किया गया है कि बरसात बाद सडक़ों की समस्या को दूर किया जाएगा।

यात्रा में यात्रा में श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा,जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,ब्लॉक कांग्रेस अम्बिकापुर अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, अरुण मिश्रा, अरविंद सिंह गप्प्पू, मो इस्लाम, हेमंत तिवारी, देवेन्द्र सिंह रावत, सैयद अख्तर हुसैन, प्रमोद चौधरी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मधु दीक्षित, संध्या रवानी, सीता गुप्ता, आनंदी तिग्गा, अनूप मेहता, लवकेश पासवान, चंद्रभूषण सिंह, अविनाश, शंकर प्रजापति,मो. इमरान, नरेश बाबरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट