सरगुजा

जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम में शामिल हुए अमरजीत
11-Sep-2022 9:08 PM
जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम में शामिल हुए अमरजीत

समाज के लोगों ने समस्याओं और मांगों से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11 सितंबर। श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर जैन मंदिर चोपड़ा पारा अंबिकापुर में क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बावरा, कांग्रेस नेता इरफान सिद्धकी, हेमंत सिन्हा, लक्ष्मी गुप्ता, टीटू टुटेजा, परवेज आलम, क्षमावाणी के कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।

दिगंबर समाज के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि मंत्री अमरजीत भगत की कामयाबी का राज यह है कि वह महावीर स्वामी के सिद्धांत- जिओ और जीने दो- पर सदा चल रहे हैं । कार्यक्रम मेंश्रीमती कौशल्या भगत ने भाग लिया जिसमें जैन समाज की रूबी जैन, किरण जैन, शशी जैन, अलका जैन, अनुराधा जैन, गुणमाला जैन, चेतना जैन, मनीषा जैन ने ने सभी से क्षमा याचना की।

श्री टुटेजा जीने समाज को बताया कि पूर्व में श्री टोडरमल जी का सिख समाज में बहुत है पवित्र स्थान है। समाज के अजीतनाथ एजेंसी के मालिक, विक्रांत जैन, महावीर जैन, जयकुमार जैन, दिनेश कुमार जैन सुरेश कुमार जैन, सभी सम्मानीय सदस्यों ने भाग लिया भाग लिया।

कार्यक्रम को डॉ एमके जैन एवं विक्रम जैन ने मंत्री जी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में नन्ही बच्चों ने क्रोध पर कैसे विजय पाई जाए, बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया जिसमें उनकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सभी बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।

श्रीभगत ने दिगंबर जैन मंदिर में चंद्र भगवान के दर्शन किए, एवं जैन समाज के सिद्धांतों को ध्यान पूर्वक सुना। जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दिगंबर जैन मंदिर के पीछे 10 डिसमिल जमीन मांगी गई थी जिसे प्रदाय करने हेतु कलेक्टर को निर्देश दिए थे । परंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत अंबिकापुर के द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण एवं मामले में अनावश्यक रूप से विलंब करने के कारण , आवंटन नहीं हो पा रहा है इस बाबत मंत्री को आवेदन समस्त जैन समाज द्वारा दिया गया।

जैन मंदिर के समीप जो नाली निर्माण की जा रही है उसको बंद होने के कारण 5 माह से समाज के लोगों को बहुत बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है,इस बाबत मंत्री जी को आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसका निराकरण हेतु मंत्री ने समाज को पूर्ण आश्वासन दिया। दिगंबर जैन समाज द्वारा मंत्री को साल श्रीफल, समाज का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


अन्य पोस्ट