सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 सितम्बर। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति अंबिकापुर के तत्वधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की भव्य झांकियों का प्रदर्शन नगर के घड़ी चौक में विभिन्न समितियों द्वारा किया गया।गणपति बप्पा की सैकड़ों झांकियों ने लोगों का मन-मोह लिया। इस दौरान समिति के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल,श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शफी अहमद, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया,आलोक दुबे,नीलेश सिंह, हरविंदर सिंह टिन्नी,विवेक दुबे,संतोष बिहाडे सहित नगर के सैकड़ों जनप्रतिनिधि वह गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति अंबिकापुर द्वारा नगर के घड़ी चौक में सामूहिक झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समितियों को पुरस्कृत करेगी।गणपति समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार बृहद श्रेणी में 11हजार रुपए व बाल श्रेणी में 5100, द्वितीय पुरस्कार बृहद श्रेणी में 5100 रुपए व बाल श्रेणी में 31 सौ एवं तृतीय पुरस्कार वृहद श्रेणी में 31 सौ एवं बाल श्रेणी में 1100 रुपए दिया जाएगा,इसके अलावा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा आगामी 14 सितंबर को निर्धारित किया गया है।


