सरगुजा

गणपति विसर्जन के दौरान सडक़ पर निकला अजगर, मची अफरा-तफरी
10-Sep-2022 9:53 PM
गणपति विसर्जन के दौरान सडक़ पर निकला अजगर, मची अफरा-तफरी

स्नेकमैन सत्यम ने किया रेस्क्यू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 सितम्बर। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की रात गणपति विसर्जन के दौरान उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सडक़ पर अजगर सांप निकल पड़ा। इस दौरान सडक़ पर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सडक़ पर रफ्तार से चलते हुए अजगर को देखकर लोग चीखने चिल्लाने लगे। सडक़ पर ही भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। अजगर लगभग 10 फीट लंबा था।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम विसर्जन के दौरान नगर के महामाया मंदिर के समीप अचानक नाली के रास्ते से सडक़ पर 10 फीट का लंबा अजगर निकल गया। उस दौरान विसर्जन के कारण सडक़ पर काफी भीड़ थी। अजगर को सडक़ पर देखकर लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। कई लोग अपने वाहन छोडक़र इधर-उधर भागने लगे। चीख चिल्लाहट के बीच किसी ने सांप का रेस्क्यू करने वाले को स्मार्ट मैन सत्यम को सूचना दे दी।सूचना मिलने के कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम के सत्यम दुबे पहुँच गए ।उन्होंने पहुचने के तत्काल बाद विशालकाय अजगर सांप को सडक़ पर भागते हुए पकडक़र बोरे में बन्द कर लिया। पकडऩे के बाद उसे जंगल में लेजाकर जंगल मे छोड़ दिया, तब लोगो ने राहत की सांस ली।


अन्य पोस्ट