सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 सितंबर। शुक्रवार को अनंत चतुदर्शी के मौके पर गणपति की मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं ने अंबिकापुर नगर के शंकर घाट व ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों में हर्षोल्लास के साथ किया। अंबिकापुर नगर के रामानुजगंज मार्ग मे श्रद्धालुओं द्वारा पिकप, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व कार में गणेश जी की मूर्तियों को लाते दिखाई दिए और विसर्जन शंकर घाट में विसर्जन किया। पूरा मार्ग गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में गणपति बाबा को विदाई दी और मंगल और खुशहाली की कामना की। अम्बिकापुर नगर में बप्पा की विदाई पर सडक़ों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना की। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व कार में सवार होकर भगवान गणपति की मूर्ति लेकर रामानुजगंज मार्ग होते शंकरघाट पर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया। गणपति के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने डीजे की थाप पर डांस किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति का मूर्ति का विसर्जन कर प्रसाद वितरित किया। अम्बिकापुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्तियों को भजन-कीर्तन, डीजे व ढोल के साथ नदियों व तालाब लेकर पहुंचे। जहां विधिविधान से विसर्जन किया गया। इसके साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव का समापन हो गया है। गणेश प्रतिमाओं को पूजा अर्चना के बाद नदियों में प्रवाहित किया गया।
गणेश प्रतिमाओं की स्थापना अपनी मान्यता के अनुसार एक दिन से लेकर तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिन तक की जाती है। दसवें दिन यानी अनंत चतुदर्शी के मौके पर उनका विसर्जन किया जाता है। इस मौके पर कामना की जाती है कि लोक कल्याण के लिए हे गणनायक अगले बरस जल्दी आना।
अंबिकापुर में गणेश प्रतिमाओं की भव्य झांकी निकाली
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की भव्य झांकियों का प्रदर्शन अंबिकापुर नगर के घड़ी चौक में विभिन्न समितियों द्वारा किया गया। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति अंबिकापुर द्वारा नगर के घड़ी चौक में सामूहिक झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समितियों को पुरस्कृत करेगी।
गणपति समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार बृहद श्रेणी में 11 हजार रुपए व बाल श्रेणी में 5100, द्वितीय पुरस्कार बृहद श्रेणी में 5100 रुपए व बाल श्रेणी में 31 सौ एवं तृतीय पुरस्कार वृहद श्रेणी में 31 सौ एवं बाल श्रेणी में 1100 रुपए दिया जाएगा, इसके अलावा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा आगामी 14 सितंबर को निर्धारित किया गया है।


