सरगुजा
देर रात तक जनसैलाब रहा मौजूद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 सितंबर। भगवान गणेश उत्सव को लेकर नगर के दर्रीपारा स्थित गौरी पुत्र नवयुवक सेवक संघ के द्वारा अंचल की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल राउंड का आयोजन किया गया। आयोजन की शाम नगर के लोगों की भारी भीड़ आयोजन में दिखाई दी। सेमीफाइनल में प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए अपना दम दिखाया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आयोजन की प्रशंसा की। कहा कि क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने में इस तरह के कार्यक्रम बड़ी भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगर निगम जल प्रदाय शाखा के प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा, पार्षद पूर्णिमा सिंह, शमा परवीन, हेमन्त सिन्हा, चन्द्र प्रकाश सिंह मग्गू, कलीम अंसारी, प्रमोद चौधरी थे। आयोजन में विशेष रूप से विनय शर्मा, गुरप्रीत सिद्धू सहित अन्य मौजूद थे।
इस आयोजन में डांसिंग और सिंगिंग कंपटीशन तीन कैटेगरी में रखा गया है। सेमीफाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने बहुत ही मधुर आवाज और कलात्मक नृत्य से अंत समय तक समा बनाये रखा।
गौरी पुत्र नवयुवक सेवक संघ के द्वारा इस पहले पहल को न सिर्फ लोगों ने सराहा, बल्कि भारी संख्या में उपस्थिति ने पूरे आयोजन में जोश भर दिया।
आयोजन के दौरान जज की कुर्सी पर रुखसाना फिरदौसी, नीलू गुप्ता, नम्रता जायसवाल, इंदु सिंह, विवेक मिश्रा, दिनेश शर्मा, संजीव वर्मा, तृप्त राज सिंह धंजल, नीरज शुक्ला, आकाश गुप्ता मौजूद थे। आयोजन में शुक्रवार 9 सितंबर को फाइनल होगा।
समिति के गुरप्रीत सिद्धू, सुशांत सिंह, मयंक सिंह, विवेक तिवारी, प्रतीक पासवान, ललित सोनी, विकास साहू, अनुराग सिंह, राहुल भारती, त्रिशांत सिंह, पवन चौधरी, रविंद्र, अभिषेक ठाकुर, मनीष सिंह, निखत चौधरी सहित अन्य सदस्य पूरे आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाने सक्रिय रहे।


