सरगुजा

जन शिक्षण संस्थान में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
09-Sep-2022 8:30 PM
जन शिक्षण संस्थान में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 सितंबर। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा कार्यालय में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीश गुप्ता प्राचार्य लाइवलीहूड कॉलेज/ जिला परियोजना अधिकारी अंबिकापुर,  निदेशक एम सिद्दीकी, हिमांशु सोनी सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, रमेश राय व्यावसायिक शिक्षक शासकीय मल्टीपरपज स्कूल अंबिकापुर, कमलेश वर्मा बी.पी.ओ अंबिकापुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को शाल, श्रीफल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही 5 से 9 सितंबर तक चलाए जा रहे शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एम. सिद्दीकी ने बताया कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होते हैं। क्योंकि विद्यालय समाज के प्रांगण में आते हैं, बच्चे उसी समाज के हिस्से होते हैं। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जैसा कार्य करते हैं, यानी आदर्श अध्यापक के कर्तव्य को देखकर बच्चे सीखते हैं। अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ ,एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी तारतम्य में गिरीश गुप्ता ने कहा कि आदर्श शिक्षक समय का सही सदुपयोग करते हैं। बच्चों के समय की महत्व के बारे में बताते हैं।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह, साक्षरता परिचर्चा/ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने संगोष्ठी पर परिचर्चा किया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। इस प्रकार हिन्दी टाइपिंग प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, ब्यूटी पार्लर प्रतियोगिता, क्विंज प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों की गरिमामय उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट