सरगुजा
5 माह में 961 शिविर लगाकर 58 हजार का उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 सितंबर। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को मिलने से योजना सार्थक साबित हो रही है। पिछले 5 महीने में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हाट-बाजारों में 961 शिविर लगाकर 58 हजार 10 लोगों का जांच व उपचार किया गया है।
मुख्यमंत्री हाट-बाजर क्लिनिक योजना राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है, जिससे विषेषकर आदिवासी अंचलो में एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में इस योजना का लाभ लोगो को मिल रहा है। आदिवासी अंचलों में दूरस्थ गांवों तक पंहुचना स्वास्थ्य अमले के लिए एक कठिन कार्य है। इन अंचलों में लगभग सभी ग्रामीण साप्ताहिक हाट-बाजार में खरीददारी के लिए अवष्य आते है, इसलिए बड़े साप्ताहिक हाट-बाजार का चिन्हांकन करते हुए हाट-बाजार क्लिनिक योजना का संचालन नियमित रूप से चिकित्सक दल के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में विकासखण्ड बतौली में 7, सीतापुर 6, उदयपुर 7, लखनपुर 7, मैनपाट 6, अम्बिकापुर 6, लुण्ड्रा 7 कुल 46 चिन्हांकित हाट बाजारों में शिविर लगाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि सरगुजा जिला के समस्त विकासखण्डों में चिन्हांकित कुल 46 हाट बाजारों में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। वर्ष 2022 माह अप्रैल से सितम्बर 2022 तक कुल 46 चिन्हांकित हाट बाजार में 961 कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 58010 लोगों को जांच व उपचार तथा 55115 के लोगों का दवा वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत डेडिकेटेड वाहन एवं चिकित्सक दल के द्वारा नि:षुल्क जांच ईलाज तथा दवाईयों से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है तथा गंभीर बिमारी के उपचार हेतु उच्च संस्था रिफर भी किया जा रहा है। अब तक कुल 234 लोगों को जिला अस्पताल में गंभीर बीमारी के इलाज हेतु रिफर किया गया है।


