सरगुजा
स्वस्थ्य मंत्री की ओर से शिक्षकों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की ओर से शिक्षकों का सम्मान किया गया। अम्बिकापुर विधानसभा के सभी स्कूलों में जाकर शिक्षकों को डायरी पेन प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने अपने संदेश में कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन थोपे बल्कि वास्तविक शिक्षक वह है जो आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। गुरु ईश्वर का रूप है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की ओर से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष मो इस्लाम, महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू, सैय्यद अख्तर, प्रवक्ता आशीष वर्मा, गुरप्रीत सिद्धू, रजनीश सिंह, जमील खान, विकास शर्मा, पंकज शुक्ला आदि ने सभी स्कूलों में डायरी पेन प्रदान किया।


