सरगुजा

उल्टी-दस्त के प्रकोप की खबर मिलते ही मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य अमले को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा
05-Sep-2022 4:20 PM
उल्टी-दस्त के प्रकोप की खबर मिलते ही मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य अमले को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा

कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं संक्रमण के कारण की जांच में जुटा अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर/बतौली, 5 सितंबर।
विकासखण्ड के ग्राम सेदम में उल्टी दस्त के प्रकोप को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बेहद गम्भीरता से लिया है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम प्रभावित गांव में कैम्प कर स्वास्थ्य परीक्षण एवम संक्रमण के कारण की जांच में जुटी है।

बतौली विकासखण्ड के ग्राम सेदम के उरांव पारा एवं बाबा पारा में उल्टी-दस्त के प्रकोप की खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य अमले को प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर जांच और समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गांव में शिविर लगाकर एक-एक घर में प्रभवितों की जांच में जुट गई है। स्वयं सीएमओ डॉ. पी एस सिसोदिया, डीपीएम पुष्पेंद्र राम, बीएमओ सन्तोष सिंह, बीपीएम अमित एक्का एक - एक घर जाकर मरीजों काी स्वास्थ्य जांच और संक्रमण के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव स्वयं प्रभावित क्षेत्र एवं वहां के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों और बीएमओ से वीडियो कॉल पर बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की तबियत के साथ ही उन्हें मिल रही दवाइयों और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने गांव में पेयजल के स्रोत, हैंड पम्प के आसपास के गड्ढों, गन्दे पानी के निस्तारण की व्यवस्था और मरीजों के समुचित एवं नि:शुल्क उपचार तथा दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने सेदम के भण्डारपारा में अपने निजी भंडार भवन में पांच बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल और स्वास्थ्य अमले के ठहरने की व्यवस्था की है। वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों प्रत्येक घर मे जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां दी गई है। गंभीर आधा दर्जन मरीजों को बतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 


अन्य पोस्ट