सरगुजा

कीटनाशक सेवन से दो की मौत
04-Sep-2022 8:45 PM
कीटनाशक सेवन से दो की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 सितम्बर।
दो अलग-अलग मामलों में कीटनाशक सेवन कर लेने से दो लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक मानेंद्र तिवारी (36 वर्ष) कठेरी रीवा निवासी की पत्नी के भाई विजय मिश्रा ने बताया कि 3 सितंबर की दोपहर बहन पूनम ने फोन पर सूचना दी कि मानेन्द्र काम से घर आया और किचन में घुसकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

दूसरे मामले में उदारी लुण्ड्रा निवासी उर्मिला पैकरा (31 वर्ष) के पति रामनाथ ने बताया कि 2 सितंबर को उसकी पत्नी बकरी के घर को बंद करने की बात कह कर निकली थी, जो वापस नहीं आई। देर रात उसे परिजन ढूंढते रहे।

तीन सितंबर की सुबह पुन: परिजन उसे ढूंढने निकले तो पड़ोसी ने बताया कि उसकी पत्नी को गांव से बाहर हाथी बोदार में दिखा गया था। तत्काल परिजन उस जगह पहुंचे, जहां उसकी पत्नी थी। पूछने पर बताई दातुन की पत्ती तोडऩे आई थी। जिसके बाद परिजनों से घर लेकर पहुंचे, जहां उर्मिला अचानक उल्टी करने लगी। जिसके बाद कीटनाशक की दवा की बदबू आने लगी। पूछने पर कुछ भी नहीं बताई। जिसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर उपचार के दौरान आज 4 सितंबर की देर सुबह उसकी मौत हो हो गई। पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


अन्य पोस्ट