सरगुजा
कहा- सरकार के पास कोई विजन व नीति नहीं है और न ही दिशा-दशा ठीक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 सितंबर। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपने 2 दिन के सरगुजा संभाग प्रवास के दौरान शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विधायक व पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को नेता प्रतिपक्ष की जो जिम्मेदार सौंपी है, मैं पार्टी हाईकमान व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
श्री चंदेल ने आगे कहा कि आगामी 9 सितंबर को हमारे राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का राजधानी रायपुर में आगमन है, जिसको लेकर मेरे द्वारा दौरा कार्यक्रम कर प्रदेश के सभी जिले के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम किया जा रहा है। कल बलरामपुर आज सरगुजा और सूरजपुर के साथ कोरिया जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं। श्री चंदेल ने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं में उत्साह है, निश्चित ही आने वाले समय मिशन 2023 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
श्री चंदेल ने आगे कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने लगभग 4 साल काम कर चुकी है।इस सरकार के पास अभी तक कोई विजन नहीं है, कोई नीति नहीं है और ना ही दिशा-दशा ठीक है।झूठ के पुलिंदे कुलीन में यह सरकार टिकी हुई है। प्रदेश की जनता से इस सरकार ने धोखा किया है।
श्री चंदेल ने कहा कि टीएस सिंह देव घोषणा समिति के अध्यक्ष रहकर बनाया था। जन घोषणा पत्र में 36 बिंदु थे, बहुत सारे वादे थे जो जनता से उन्होंने किए थे, इन बिंदुओं के बारे में छत्तीसगढ़ सरकार से पूछना चाहता हूं कि कितना वादा उन्होंने पूरा किया। इस सरकार ने गंगाजल उठाकर कसम ली थी कि सरकार बनते ही शराबबंदी कर दी जाएगी, 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे, कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे, इस प्रदेश में कर्मचारी 10 दिन से हड़ताल पर थे, हर वर्ग हड़ताल पर था, आम आदमी ऑफिस का चक्कर लगा रहा था कल उनकी हड़ताल समाप्त हुई लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कर्मचारियों को दबाव पूर्वक हड़ताल को समाप्त कराया। उन पर झूठे मुकदमे लाद देने की धमकी दी, उन्हें धमकी दिया गया। कुल मिलाकर दमनकारी नीति अपनाई गई। पूरे प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। प्रदेश में रेत माफिया नदियों को चीरकर रेत निकाल रहे हैं, रात दिन जेसीबी लगाकर नदियों को खोदा जा रहा है, लगातार इसी प्रकार यदि रेत खनन चलता रहा तो नदियों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
सरकार कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रही है। नित दिन नए-नए माफिया सामने आ रहे हैं,कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। अभी एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार हर दिन तीन मामले अनाचार के आ रहे हैं, पॉक्सो एक्ट के तहत 261 केस दर्ज हो चुके हैं। अपराध में छत्तीसगढ़ आगे निकल रहा है और विकास में पीछे। इन सभी मुद्दों को लेकर हमने अभी हमारी युवा इकाई द्वारा गत दिनों सीएम आवास का घेराव किया था आगे और जनता की लड़ाई हम लड़ेंगे।
श्री चंदेल ने कहा कि आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राजधानी प्रवास के दौरान प्रदेश के लगभग 50 हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचेंगे, जिसमें प्रदेश स्तर के सभी 23681 मतदान केंद्र के अध्यक्ष इस सभा में पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हैं।
प्रेस वार्ता में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, कमलभान सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, भारत सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित अन्य मौजूद थे।


