सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,2 सितंबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी कुन्नी में बीते दिन दो अलग-अलग मामलों में पानी से डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम रायगढ़ ग्राम पंचायत डोडा केसरा के ढोढ़ी तालाब में नहाने गए गांव के पंच चेतन राम मझवार उम्र 55 वर्ष पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए, जिससे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दिया गया और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं पुलिस चौकी कुन्नी के अंतर्गत एक और मामला सामने आया जिसमें मृतक सतराम मझवार पिता रामनाथ मझवार उम्र 25 वर्ष ग्राम महुआरी पारा कुरमेंन के द्वारा 25 अगस्त को अपने घर से किसी काम को लेकर निकला हुआ था जिसकी परिजनों द्वारा काफी पतासाजी की जा रही थी जिसका लास कुरमन बांध में तैरता हुआ देखा गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस चौकी कुन्नी में दी गई। बांध में तैरता हुआ लास शिनाख्त सतराम मझवार पिता रामनाथ मझवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम महुआरी पारा के रूप में हुआ।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।


