सरगुजा

11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन
29-Aug-2022 8:39 PM
11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 29 अगस्त।
छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के तत्वावधान में लखनपुर जनपद पंचायत के 74 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम शिवानी जयसवाल को ज्ञापन सौंपा, वहीं लखनपुर थाना पहुंच सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर कलम बंद हड़ताल में जाने की बात कही गई। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, कामकाज बंद रख धरना में देने की बात कही गई है के द्वारा घोषणा किए गए उसको पालन करने की भी मांग की गई।

सरपंच संघ की 11 सूत्रीय मांगों में पहली मांग -सरपंचों एवं पंचों का मानदेय राशि में वृद्धि जिसमें मुख्य रुप से जिसमें सरपंचों का मानदेय 20 हजार रुपये तथा पंचों का 5 हजार रुपये करने की मांग की गई। दूसरी मांग सरपंचों को पेंशन की मांग की गई, जिसमें 10 हज़ार रुपए पेंशन बुढ़ापे में की सहारा हो इसकी मांग किया गया है।

तीसरी मांग 50 लाख राशि तक के सभी कार्य में कार एजेंसी पंचायत को ही बनाया जाए । चौथी मांग सरपंच निधि के रूप राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायतों को 10-10 लाख रुपये दिया जाना चाहिए। वहीं 5वीं मांग के रूप मे नक्सली द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर आर्थिक सहयोग और परिवार को एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। छठवीं मांग में मुख्य रूप से 15 वा वित्त आयोग अनुदान राशि का 100 फ़ीसदी राशि सीधे पंचायत में मैं दिया जाना चाहिए जैसे पूर्व में दिया जा रहा था।

सातवीं मांग में मुख्य रूप से 15 वा वित्त आयोग के राशि को अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में अभिसरण नहीं किया जाना चाहिए। आठवीं मांगों को लेकर नरेगा सामग्री राशि हर 3 महीने में मैं भुगतान किया जाना चाहिए।नवमी मांग में मुख्य रूप से नरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 40 फीसदी अग्रिम राशि प्रदान किया जाना चाहिए।दसवीं मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ उत्तर पंचों के कार्यकाल को कोविड-19 को देखते हुए 2 वर्ष और बढ़ोतरी के करने की मांग की गई है।

11वीं और अंतिम मांगों में मुख्य मांग की 3 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण गरीबों को आवास दिया जाता था जो आज बंद है उसे प्रारंभ कराया जाए।

लखनपुर विकासखंड के 74 ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा उदयपुर अनुविभागीय अधिकारी  शिवानी जयसवाल को ज्ञापन सौंपा और साथ ही साथ लखनपुर थाने में सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रयाग सिंह तुरना, सुख साय पोर्ते, बालम सिंह लिपिनगी , विनोद सिंह पैकरा राजपुरी, सुनीता सिंह सिरकोतगा ,निर्जला सिंह नरकलो,सूरज सिंह शैलेंद्र सिंह, सीता सिंह, श्रीमती मन मोतिया अनीता पैकरा संगीता कंवर विमला सिंह सुनीता सिंह सुखमणि या सिंह नंदलाल गॉड धनेश्वर पैकरा लीलावती सिंह नारायण भाई पैकरा नागेंद्र प्रताप सिंह पर्वतीय पैकरा, आदि भी  पहुंचे थे।


अन्य पोस्ट