सरगुजा
अम्बिकापुर, 29 अगस्त। गांधीनगर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुखराम पोया साकिन सकालो ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के लाल रंग के ट्रैक्टर का ट्रॉली जो गांव के रामसाय के घर के पास खड़ा था, उसे 27 अगस्त की शाम चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही राजीव सिंह से कड़ाई से पूछताछ की। बताया कि आरोपी ट्रैक्टर लेकर ट्रॉली खरीदने अम्बिकापुर आया था, रेट नहीं पटने पर वापस जाते समय ग्राम सकालो में राम साय के घर के पास खड़ी ट्रॉली को अपने ट्रैक्टर में जोडक़र ट्राली चोरी कर ले गया हूं।
घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद कराया है जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर न्यायालय पेश किया गया है।


