सरगुजा
दादी मंदिर में महा मंगल पाठ
27-Aug-2022 8:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 अगस्त। दादी रानी सती मंदिर सतीपारा अंबिकापुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किया गया। कोलकाता से आये प्रसिद्ध गायक अमित शर्मा एवं प्रसिद्ध गायिका शीतल शर्मा, नृत्य नाटिका कोलकाता के कृष्ण कन्हैया डांस ग्रुप के साथ महा-मंगल पाठ का गायन किया गया।
सभी दादी भक्तों ने बड़े उत्साह से तीन दिवसीय कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। महिला मंडली की सभी बहनें कई दिनों से कार्यक्रम को संपन्न कराने अपना भरपूर समय दिए, साथ ही सत्तीपारा के सभी दादी प्रेमी बहनों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया। इसके लिए मंडली की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आने वाले सातवें वार्षिक उत्सव में विशाल रूप से उत्सव मनाने के लिए निवेदन किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


