सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि के कुलपति ने शासकीय विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक में लिया भाग
27-Aug-2022 8:16 PM
संत गहिरा गुरु विवि के कुलपति ने शासकीय विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक में लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अगस्त।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने विगत दिनों रायपुर स्थित राजभवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें शासकीय विश्वविद्यालयों के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के  कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने भी भाग लिया था।

कुलपति ने विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी को बताया कि इस बैठक में राज्यपाल को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव तथा समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने क्रमश: निर्धारित एजेंडे के अनुरूप बिंदुश: जानकारी दी थी। तदुपरांत कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों की समीक्षा करते हुए समस्त कुलपतियों को कई निर्देश भी दिए।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में नई पहल के रूप में ‘चांसलर अवार्ड’ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुलपति को चांसलर अवार्ड प्रदान किया जाएगा। राज्यपाल सुश्री उईके के इस निर्णय का उच्च शिक्षा मंत्री सहित विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने करतल ध्वनि से अभिवादन किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

इस बैठक में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के कुलपति प्रो अशोक सिंह  ने विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों से कुलाधिपति को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का परिणाम समयानुसार जारी किया जा रहा है और विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के साथ-साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रकिया अभी चल रही है।
उन्होंने विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सम्बन्धी विषयों की ओर मा कुलाधिपति महोदया का ध्यानाकर्षण किया और उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकरी भी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय में नवाचार एवं संगोष्ठियों की भी जानकारी दी।
 
राज्यपाल सुश्री उइके को कुलपति ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शीघ्र लागू किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 2019 में विश्वविद्यालय को नैक-सी ग्रेड प्राप्त किया था और अभी बेहतर के लिए प्रयास जारी है । सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी नैक की ग्रेडिंग और अधिक बेहतर करने के लिए भी विश्वविद्यालय युद्ध स्तर पर प्रयास कर हैं, जो महाविद्यालय अभी नैक की ग्रेडिंग में जिस स्तर में है उसे अधिक बेहतर ग्रेड में उन्नत करने के लिए विश्वविद्यालय सहयोग प्रदान कर रहा है।

कुलपति ने विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को लिखे गये पत्रों और पत्राचारों की स्थिति से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विद्यार्थियों के माध्यम से आम लोगों को जानकारी दी जा रही है।

शासकीय विश्वविद्यालयों की इस समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल, राज्यपाल के सचिवअमृत कुमार खलखो,उच्च शिक्षा विभाग के सचिव भुवनेश यादव, आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा, राज्यपाल के उप-सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित कुल पंद्रह शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे। इस समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के  वरिष्ठ अधिकारी तथा राजभवन सचिवालय के अधिकरी भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट