सरगुजा
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,27 अगस्त। संदिग्ध अवस्था में ग्रामीण युवक की कुएं में तैरती हुई लाश मिली। परिजनों द्वारा हत्या कर शव को कुआं में डालने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है, वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होने की बात कह रही है।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरकोतनंगा में शनिवार को तिलक वैष्णो के कुएं में तैरता हुआ शव देखा गया। इसकी सूचना लखनपुर थाने में दी गई। थाना प्रभारी अलरिक लाकड़ा और अंबिकापुर से आए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक द्वारा घटनास्थल पर पहुंचा गया तथा मौका निरीक्षण कर अंबिकापुर से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
एसडीआरएफ की टीम के द्वारा कुए के अंदर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अंदर प्रवेश किया गया और पानी में तैरता हुआ लाश को बाहर निकाला गया जिसका शिनाख्त लालचंद वैष्णो पिता रामप्रसाद वैष्णो उम्र 27 वर्ष निवास ग्राम से सिरकोतगा बताया जा रहा है।मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट श्री कुजूर भी पहुंचकर सूक्ष्म जांच की गई।
परिजनों ने सिर सहित अन्य अंगों में चोट के निशान देखने के उपरांत हत्या का संदेह व्यक्त किया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक 25 अगस्त को शाम 6 बजे को अपने घर से पुराने घर जाने की बात कहकर घर से निकला था और फिर वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा लालचंद वैष्णव पिता रामप्रसाद वैष्णो की काफी खोजबीन की गई, परंतु नहीं मिलने का बात कही गई वही आज शनिवार को तिलकराम वैष्णो के कुएं में लास पाए जाने पर परिजन काफी हैरान परेशान हो गए।
पुलिस द्वारा सर्वप्रथम मामले को मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है और पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत ही किसी निष्कर्ष में पहुंचने की बात कही जा रही है।


