सरगुजा

नशीली टेबलेट संग 2 गिरफ्तार
26-Aug-2022 8:07 PM
नशीली टेबलेट संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 अगस्त।
कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहे 2  तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 540 नग नशीला टेबलेट बरामद किया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मरीन ड्राइव तालाब के पास दो व्यक्ति अवैध नशीला टेबलेट रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। तत्काल संदेहियों की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अभिषेक बारी एवं यश बरवा निवासी अंबिकापुर का होना बताएं, जो गवाहों की उपस्थिति में संदेहियों की तलाशी ली गई, जो संदेहियों के कब्जे से 540 नग नशीला टेबलेट मिला। कुल जुमला 1215 रुपये का जब्त किया गया,जो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया।


अन्य पोस्ट