सरगुजा

मांगों को लेकर हड़ताली कर्मियों ने निकाली रैली
25-Aug-2022 8:43 PM
मांगों को लेकर हड़ताली कर्मियों ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 25 अगस्त।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आंदोलनरत हैं। वे 22 अगस्त से कुसमी के स्थानीय दुर्गा चौक में एकत्रित होकर हड़ताल कर रहे हैं। प्रतिदिन सभी सुबह से लेकर शाम तक अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर विभिन्न तरीके से अपनी मांगों को जायज ठहरा रहे हैं।

इसी तारतम्य में आंदोलन के चौथे दिन 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर चतुर्थ चरण के हड़ताल में संघ के आह्वान पर विकासखंड कुसमी में तहसील संयोजक संजीव कुमार शर्मा एवं ब्लॉक संयोजक राजेंद्र प्रसाद भगत की अगुवाई में विकासखंड कुसमी के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी स्थानीय दुर्गा चौक में उपस्थित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए स्थानीय दुर्गा मंडप से कुसमी नगर का भ्रमण करते हुए स्थानीय बस स्टैंड में एक आम सभा को आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों की लंबित मांगों को तत्काल पूर्ण करने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश भारती शिक्षक संगठन से शशांक दुबे शिक्षक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा, लिपिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिन्हा, लघु वेतन कर्मचारी के अध्यक्ष नूर उल हक अजाक्स संघ कुसमी के अध्यक्ष सौरभ कुमार जल संसाधन विभाग के अनिल कुमार सिन्हा पेंशनर संघ कुसमी के पवन सोनवानी,  साथ ही लिपिक संघ के अध्यक्ष संदीप बेक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हुए समस्त कर्मचारियों को अपनी मांगों के समर्थन में प्रति दिवस हड़ताल स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर विकासखंड कुसमी के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट