सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 अगस्त। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में आए भूकंप का प्रभाव अंबिकापुर में भी पड़ा, यहां भी लोगों ने हल्के झटके महसूस किए हैं। भूकंप के झटके से अंबिकापुर में किसी प्रकार की जन हानि या नुकसान नहीं हुई है। अंबिकापुर में काफी कम तीव्रता होने के कारण कई लोगों को तो भूकंप के झटके महसूस ही नहीं हुए, लेकिन कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होना बताया है।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा संभाग में आज 11 बजकर 57 मिनट 1 सेकंड भारतीय मानक समय पर एक बार फिर जमीन हिलीं। पिछली बार 11 जुलाई को संभाग के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पास 4.3 रिक्टर का भूकम्प आया था, उसके बाद एक बार फिर से 29 जुलाई को लगभग उसी जगह 4.6 रिक्टर पैमाने का भूकम्प आने से लोगों को हैरानी हुई थी। त्वरित दो भूकम्पों की आवृत्ति के बाद आज सूरजपुर जिले में अम्बिकापुर से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में 41 किमी दूर फिर से धरती डोलने की घटना ने लोगों को हैरान किया है। आज भूकम्प की तीव्रता भूमि सतह से 10 किमी की गहराई में 3.0 रिक्टर मापी गयी तथा भूकम्प का केंद्र 23.0ए उत्तरी अक्षांस और 82.8ए पूर्वी देशान्तर पर स्थित था।
हालांकि यह सामान्य श्रेणी का भूकम्प था जो बड़ी नुकसान पहुंचाने की क्षमता नहीं रखता, फिर भी केंद्र के पास जहां कम्पन अधिक होती है, वहां यह प्रभावकारी हो सकता है।


