सरगुजा
अम्बिकापुर, 3 अगस्त। कोतवाली थाने में एक युवती के साथ हुए छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार युवती ने राम मोटर्स के मालिक मुकेश अग्रवाल और उसके कर्मचारी पर छेड़छाड़, जातिगत शब्द और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
युवती का आरोप है कि असोला ग्राम पंचायत के पास श्री राम मोटर्स सेल्स एंड सर्विस का गैरेज है, वहां पर मुकेश अग्रवाल ने हरियाणा के बदमाशों को काम पर रखा है, जो आए दिन रास्ते पर आते जाते हैं, उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह और उसका परिवार डरा हुआ है। ज्ञात हो कि युवती की शिकायत पर एसपी ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। पुलिस युवती के शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


