सरगुजा

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में पौधरोपण प्रतियोगिता
28-Jul-2022 8:00 PM
मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में पौधरोपण प्रतियोगिता

अम्बिकापुर,28 जुलाई। एसएमपी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में पौधरोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब पौधे लगाए। रमन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर भाभा हाउस तथा बोस हाउस तीसरे स्थान पर रहा।

संस्था की प्राचार्या श्वेता सिन्हा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि पौधरोपण को हम एक प्रतियोगिता ना समझ कर इसे हम एक जिम्मेदारी समझें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें, क्योंकि पेड़ ना केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुन्दर बनाते हैं।

संस्था के सचिव लक्ष्य आनंद ने सभी को पौधारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष और मनुष्य का बहुत ही गहरा सम्बंध है। ऐसा कहा जाता है कि वृक्ष हमारे सच्चे दोस्त होते हैं और यह सच भी है क्योंकि हम अपने जीवन के लिए पेड़ पौधों पर निर्भर हैं। और अगर हम यह चाहते हैं कि हमारा भविष्य भी इसी तरह से स्वस्थ जीवन जिए और हमारी आने वाली पीढ़ी किसी भी समस्या को ना झेले तो हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए और उनका ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिखिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट