सरगुजा

सरगुजा में सूखे की स्थिति से किसानों को राहत दिलाने सीएम को लिखा पत्र
28-Jul-2022 7:57 PM
सरगुजा में सूखे की स्थिति से किसानों को राहत दिलाने सीएम को लिखा पत्र

अम्बिकापुर,28 जुलाई। सरगुजा में सामान्य से काफी कम वर्षा व सूखे की स्थिति से किसानों को राहत दिलाने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा भारत सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित किया है।

श्री सिसोदिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि सरगुज़ा संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सूखे की स्थिति है। सरगुज़ा संभाग में वर्षा की स्थिति सरगुज़ा 63 प्रतिशत कम,सूरजपुर-38 प्रतिशत कम,कोरिया-45 प्रतिशत कम,बलरामपुर-64 प्रतिशत एवम जशपुर में 61प्रतिशत कम वर्षा हुई है।अम्बिकापुर इलाक़े में औसत वर्षा से 65 प्रतिशत कम और सरगुज़ा संभाग में औसत वर्षा से 52 प्रतिशत कम है।जुलाई माह में सरगुज़ा संभाग में अब तक 434.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हो जाती थी, जबकि माह जून से अब तक 208.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज किया गया है । कमोबेस पूरे छत्तीसगढ़ की यही स्थिति,और पूरे प्रदेश में सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है,धान की खेती संकट में है, छुटपुट रोपाई को छोड़ दें तो 95 प्रतिशत खेतों में रोपाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हुआ है । पहले खाद और बीज के लिए संघर्ष और अब विधाता की नाराजग़ी,किसानो के चेहरों में चिंता स्पष्ट दिखाई दे रही है।

श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री से तत्काल टास्क फ़ोर्स टीम का गठन कर प्रदेश के प्रत्येक जि़ले में सूखे की स्थिति का जायज़ा ले कर यथासंभव किसानो को विषेश सहायता और राहत पहुँचाने की योजना बनाएँ ।

वैकल्पिक खेती, नि:शुल्क बीज वितरण,फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड,बुवाई व कटाई यंत्र का सुनिश्चित लाभ किसानो तक तत्काल पहुँचे तथा सिंचाई की वैकल्पिक सुविधा सोलर पम्प, नदी नालों व अन्य जलाशयों ,जल स्रोतों,लम्बित सिंचाई परियोजनाओं ,से सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने की ठोस पहल की मांग की है।


अन्य पोस्ट