सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,21 जुलाई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों संबंधित आज आवश्यक बैठक हुई।
बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार एक्का ने प्रशासनिक विभाग सहित वित्त विभाग, परीक्षा विभाग, गोपनीय विभाग, स्थापना विभाग, संपदा विभाग आदि की विभिन्न गतिविधियों, कार्यों एवं स्थितियों पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग, विधिक अध्ययन विभाग, फॉर्म फॉरेस्ट्री विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, पर्यावरण विज्ञान विभाग, प्रौद्योगिकी विभाग एवं फार्मेसी विभाग की परीक्षा, नवीन सत्र के प्रारंभ की गतिविधियों का वृत्त कुलपति द्वारा लिया गया।
कुलपति ने सभी अध्यापक और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में अधिक से अधिक अकादमिक कार्य किए जाएं, जिससे विश्वविद्यालय के विकास के साथ-साथ छात्र और समाज को लाभ मिल सके ।
उन्होंने सभी अध्यापक-अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी शिक्षक नि:संकोच भाव से कभी भी मिल सकते हैं और वार्ता कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वे अपनी बात कुलपति के साथ अपनी समस्या को कभी भी बता सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों में खेल की भावना को उत्तरोत्तर विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी प्रकार की समस्या को विलंबित न किया जाए, बल्कि उसका समाधान निकालने की प्रवृत्ति बनाई जाए।
कुलसचिव एक्का ने बताया कि सीबीएससी परीक्षा के परिणाम के उपरांत सात दिनों बाद विश्वविद्यालय के स्नातक में प्रवेश की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के कार्य त्वरित निष्पादन किये जाए और शासन की मंशानुसार स्वच्छता और हरा भरा परिसर बनाए रखने के लिए परिसर में 100 पौधों को लगाना सुनिश्चित किया जाए । कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में जहां पर सीट संख्या से छात्र संख्या अधिक हो, वहां पर प्रवेश परीक्षा अनिवार्य रूप से कराई जाए।
एनएसएस के प्रभारी से डॉ. शशिनाथ पांडे ने बताया कि पूरे संभाग में विश्वविद्यालय-एनएसएस की 177 इकाई संचालित हैं जिसके 2022-23 शिक्षा सत्र में 14900 स्वयंसेवक हो गए हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय ‘मणि’, आनंद कुमार, मुकेश कुमार नाग, खेमकरण अहिरवार, डॉ. जुनैद खान, हरिशंकर प्रसाद टोंडे, डॉ. सुषमा केरकेट्टा, डॉ मनोज कुमार झारिया, डॉ धीरज यादव, असीम केरकेट्टा, डॉ आशीष कुमार, डॉ अमृता कुमारी पंडा, डॉ अर्नब बनर्जी, डॉ जयस्तु दत्ता, समननारायण उपाध्याय, उप-कुलसचिव अन्ताराम चौरे, सहायक कुलसचिव राम जी मंडावी आदि सभी अध्यापक-अधिकारी उपस्थित थे। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी- डॉ राजकुमार उपाध्याय ‘मणि’ ने दी है ।


