सरगुजा

डीएवी में सघन चिकित्सा शिविर, 250 बच्चों व कर्मियों की जांच
19-Jul-2022 7:50 PM
डीएवी में सघन चिकित्सा शिविर, 250 बच्चों व कर्मियों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,19 जुलाई।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी लखनपुर में आज संगवारी टीम के द्वारा विद्यालय में सघन चिकित्सा शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सघन चिकित्सा कार्यक्रम में टीम संगवारी के डॉ. योगेश्वर कालकोंडे, डॉ. धीरज देशमुख तथा डॉ. नेहा काले, बरखा खलखो नर्स तथा भागीरथी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा विद्यालय के लगभग 250 बच्चों एवं स्टॉफ की संपूर्ण रूप से चिकित्सकीय जांच की गयी।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य समस्या से लेकर विशेष बीमारी के बारे में पता लगाकर उपयुक्त समाधान दिए गए। जिन बच्चों को कुछ विशेष समस्या है उनके लिए आगामी सप्ताह में टीम संगवारी के द्वारा एक और जांच की जाएगी, जिसमें प्रभावित बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा ताकि प्रभावी रूप से इलाज सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही सभी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हाइजीन को बेहतर रखने, स्नेक बाइट जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बताया जाएगा।

कार्यक्रम में टीम संगवारी के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षकगण प्रिया विश्वकर्मा,  हिरण इंदवार के द्वारा किया गया। विद्यालय की स्वास्थ्य समिति की सदस्य अंजलि सिंह, अर्चना सोनवानी और  लालिमा राजवाड़े ने इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस जांच शिविर में विद्यालय के ही छात्र छात्राओं ने वोलेंटियर के रूप में डॉक्टर्स के साथ न केवल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अपितु जांच से संबंधित नई सीख का अवसर प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य व्ही के श्रीवास्तव ने समस्त टीम का शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया और कामना की कि आज का यह शिविर छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य एक दूसरे के साथ मिलकर ही नए और बेहतर समाज का निर्माण करते हैं।


अन्य पोस्ट