सरगुजा

घर में आग लगने से मां व 2 मासूम बेटों की संदिग्ध हालत में जलकर मौत
18-Jul-2022 3:27 PM
घर में आग लगने से मां व 2 मासूम बेटों की संदिग्ध हालत में जलकर मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 जुलाई।
सूरजपुर जिला के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर जरही में माइनिंग सरदार की पत्नी व उसके 2 मासूम बेटों की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में आग लग गई थी, जिसके कारण महिला व उसके दो बच्चे बुरी तरह जल गए थे, जिन्हें अंबिकापुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।

मृतक महिला के भाई ने अंबिकापुर नगर के मणिपुर पुलिस चौकी में बयान दर्ज कराया है कि उसके जीजा का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था, यह मौत पूरी तरह से संदेहास्पद है। मणिपुर पुलिस ने मृतक महिला के भाई का बयान दर्ज कर मामला जीरो में कायम कर तहकीकात के लिए भटगांव पुलिस को भेज दी है।

शक्तिनगर जरही निवासी संजीव चौधरी एसईसीएल में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ है। वह अपनी पत्नी बसंती चौधरी (31 वर्ष), पुत्र अनमोल (10 वर्ष) व हिमांचल (4 वर्ष) के साथ रहता था।
संजीव चौधरी का कहना है कि वह शनिवार को नाइट ड्यूटी पर था, इसी बीच पड़ोसियों से खबर मिली कि उसके घर में आग लग गई है और पत्नी तथा दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह सुनते ही वह सीधा भटगांव अस्पताल पहुंचा और देखा कि पत्नी व बच्चों की हालत गंभीर है। यहां से डॉक्टरों ने तीनों को रेफर कर दिया। इसके बाद उसने तीनों को अंबिकापुर के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां देर रात पत्नी व छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे ने रविवार की दोपहर करीब 12 बजे दम तोड़ दिया।

सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के पति और मृतिका के भाई का बयान दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में मृतिका के भाई जमशेदपुर निवासी सुमंत चौधरी ने बताया कि शनिवार की दोपहर 3 बजे बहन का फोन आया था। बहन ने जीजा (अपने पति) के दूसरी महिला से नाजायज संबंध को लेकर विवाद होना बताया। यह बात वह पिछले कुछ सालों से उसे व उसके परिवार वालों को बताती आ रही थी।

बहन की बात सुनते ही उसने कहा कि वह उसे लेने वहां आ रहा है। इसी बीच रात 12.30 बजे सूचना मिली कि बहन व छोटे भांजे की जलकर मौत हो चुकी है। जब वह जेजे अस्पताल पहुंचा तो रविवार की दोपहर बड़े भांजे ने भी दम तोड़ दिया।
माइनिंग सरदार संजीव चौधरी की शादी झारखंड के जमशेदपुर निवासी बसंती चौधरी से वर्ष 2009 में हुई थी। इस दौरान उनके 2 बच्चे अनमोल व हिमांचल हुए थे। मृतका के भाई ने बताया कि वर्ष 2013 में बहन को पता चला था कि जीजा के दूसरी औरत से नाजायज संबंध हैं। इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था।


अन्य पोस्ट