सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,17 जुलाई। अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नवापारा लखनपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात अज्ञात चोरों ने खड़ी ट्रेलर से 200 लीटर डीजल चोरी कर ली। चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
नवापारा लखनपुर में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मेन चौक से पिकप चोरी हो गई थी, वहीं से आधा किलोमीटर में वाहन से डीजल चोरी हुई थी और अब बीती रात एक खराब हो गई ट्रेलर सीजी 07 एनए 5201 जो एक घर के सामने नवापारा में खड़ी थी, उससे ब200 लीटर डीजल की चोरी हो गई। ट्रेलर ड्राइवर छोटे लाल निवासी भागलपुर ने यह जानकारी दी। ड्राइवर बहुत ही परेशान हालत में था।

ज्ञात हो कि पहले की चोरी की जानकारी लखनपुर थाना में दी जा चुकी है, जिसमें संदिग्ध लोगों की भी जानकारी सूचना थाना में दी गई थी, इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सौरभ अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री के द्वारा अपनी गाड़ी से डीजल चोरी होने के बाद एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से चोरी के डीजल खरीददारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसमें भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बहुत जल्द यहां के नागरिकों ने कार्रवाई न होने पर एसपी से शिकायत करने की भी बात कही है।


