सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 जुलाई। अम्बिकापुर पुलिस ने लूट व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 चोरी के मोटरसाइकिल व लूट का एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी पुराने आदतन बदमाश हैं, जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटे हंै और पुन: अपराध में शामिल हो गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक भेष्की, चौकी बरियो निवासी अर्जुन सिंह ने 13 जुलाई को मणिपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आसमानी रंग का मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में मुखबिरों का जाल बिछाकर चोरों की तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने आदतन बदमाश नशेड़ी विकास प्रजापति एवं टिंगु उर्फ रामनारायण बहेलिया चोरी की मोटर सायकिल को बेचने की फिराक में नया बस स्टैण्ड के पास घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ पर दोनों ने चोरी व लूट करना स्वीकारा।
आरोपी विकास प्रजापति उर्फ छोटू (25) अम्बिकापुर के कब्जे से प्रार्थी नईहर दास से 19 जून 22 को ग्राम परसा के पास एक मोबाईल लूट किया था जिसे बरामद किया गया एवं 2 मोटर सायकल जब्त किया गया।
आरोपी रामनारायण उर्फ टिंगु बहेलिया (45) शंकरघाट सोनपुरकला, थाना अम्बिकापुर के कब्जे से 2 बाइक को बरामद किया गया जिनका वास्तिविक वाहन स्वामी की पता तलाश कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उक्त बरामद सामग्री कुल 4 मोटर सायकल, 1 मोबाईल कुल किमती करीब तीन लाख रूपये है।


