सरगुजा

महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हंै, युवा विश्व की रीढ़ की हड्डी-शफी अहमद
15-Jul-2022 8:07 PM
महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हंै, युवा विश्व की रीढ़ की हड्डी-शफी अहमद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जुलाई।
महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, कदम से कदम मिलाकर बढ़ रही हैं, यहां काफी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति यह बताती है कि किसी न किसी क्षेत्र का हुनर सीखने के लिए आप सब जागरूक हैं और किसी न किसी हुनर में प्रशिक्षित होकर, जानकार होकर, सर्टिफाइड होकर आप अपने परिवार, समाज, गांव व शहर को आगे बढ़ाने में योगदान देंगी। खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार से जोड़ेंगी। जन शिक्षण संस्थान का यह कार्यक्रम काबिले तारीफ है।

उक्ताशय श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि कौशल विकास केंद्र में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति मुझे आश्चर्यचकित करती है। किंतु आज के इस समय में जब 21वीं-22वीं सदी की बात करते हैं तो यह आश्चर्य नहीं सम्मान की बात है कि महिलाएं, छात्राएं आगे बढ़ रही हैं, नौकरी को लेकर, कौशल को लेकर जागरूक हो रही हैं। कौशल देने का उद्देश्य है कि आप रोजगार के अवसर तलाश सकें, स्वरोजगार उत्तपन्न कर सकें। सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती। आप सब यहां से अच्छे से पढ़ाई कर, सीख कर सरगुजा का नाम रौशन करें।

स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ पर महापौर डॉ. तिर्की ने कहा कि अम्बिकापुर सबके आपसी सहयोग से स्वच्छ एवं सुंदर बना है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ध्वजारोहण से हुआ।

 कार्यक्रम की रूप रेखा एवं उद्देश्य जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्दीकी ने बताई। उन्होंने संस्था के टॉपर छात्रों एवं शिक्षकों को केंद्र सरकार से मिले पुरस्कार के विषय में पूरी जानकारी दी।

 उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोजग़ार, काम और उद्यमिता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करना है।

साथ ही श्री शफी अहमद ने कहा कि युवा लोग वयस्कों की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक बेरोजगार होने की संभावना रखते हैं और निरंतर नौकरियों की कम गुणवत्ता, अधिक श्रम बाजार असमानताओं, और लंबे और अधूरे स्कूल-टू-वर्क संक्रमणों के संपर्क में आते हैं। यही कारण है कि बाजार में शिक्षा और प्रशिक्षण महत्वपूर्ण हैं। युवा पूरे विश्व की रीढ़ की हड्डी के सामान है।

स्वच्छता पखवाड़ा में आप सबका यह कार्यक्रम निश्चित ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण हम अब कौशल विकास एवं स्किल डेवलपमेंट जैसी बातों को सुनते हैं, जानते हैं, यह योजना पहले से चल रही है, किन्तु इतनी विस्तारित नहीं थी। जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से यह जिले-जिले में फैली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हो अथवा केंद्र सरकार सभी यही चाहते हैं कि हमारे युवा बेहतर करें, रोजगार पायें, स्वरोजगार स्थापित करें, इसी उद्देश्य से ऐसी योजनाएं चलती है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की कामना अच्छा करें, बेहतर करें। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आभार प्रदर्शन गिरीश गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा स्वच्छता शपथ दिला कर किया गया। इस अवसर पर निबंध, भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी किया गया।


अन्य पोस्ट