सरगुजा
अंबिकापुर,15 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की तीन वाहन बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार अजय चक्रधारी अम्हर थाना पटना जिला कोरिया हाल मुकाम नमनाकला का थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह बसंत पेट्रोल पम्प के पास रिलायंस सुपर स्टोर में काम करता है कि 12 जुलाई को सुबह 9 बजे करीब अपाचे मोटर सायकल को रिलायंस सुपर स्टोर के पार्किंग में खड़ी कर डयूटी पर चला गया।
रात करीब 9 बजे घर जाने के लिए खड़े किये गये मोटर साकयल के पास गया तो मोटर सायकल खड़े किये गये स्थान पर नहीं था। आसपास पता तलाश किया गया जो कोई पता नहीं चला। ठनगपारा निवासी मनोज गुप्ता व नाबालिग बालक को चोरी का मोटर सायकल रखने की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना कबूला।
दोनों मिलकर मायापुर पावर हाउस के पास से स्कूटी क्रमांक सीजी 11 एसी 6535 को तथा पोस्ट आफिस के पास से मोपेड व समसुदोहा अस्पताल के पास से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीके 3275 को चोरी करना स्वीकार करते हुए अपने अपने घर से निकालकर पेश करने पर मनोज गुप्ता के कब्जे से मोपेड व मोटर सायकल तथा नाबालिग बालक के कब्जे से स्कूटी व बाइक को कब्जे में लिया गया है।


