सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 15 जुलाई। वृहद पुल निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना सेतु विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है, जिसमें काफी लेटलतीफी के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मामला लखनपुर विकासखंड के परसोडीकला लखनपुर का है, जहां 2016 से वृहद पुल निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना सेतु विभाग के द्वारा 436.76 लाख की लागत से घुनघुट्टा नदी पर लखनपुर रोड से परसोडीकला आरडी 45-50 मीटर निर्माण कार्य ठेकेदार एवं विभाग के द्वारा कराया जा रहा है, जिसका कार्य पूर्ण होने की तिथि 1 जनवरी 2018 थी, पर विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य पूर्ण नियत तिथि बीत जाने के 3 साल बाद भी निर्माण कार्य आज पर्यंत पूर्ण नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को इससे लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि परसोडीकला में पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो हमें काफी खुशी हो रही थी कि अब हमें अंबिकापुर मुख्यालय तक जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय नहीं करना पड़ेगा, लेकिन विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हुआ है। करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही पुल से आज पर्यंत हमें किसी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यदि यह पुल निर्माण कार्य हो जाता तो क्षेत्र के कृषि कार्य करने वाले किसानों को अपनी सब्जियों की बिक्री हेतु सिलफिली मंडी तक ले जाने में काफी सहूलियत होती।
मिली जानकारी के अनुसार 2016 से 2018 तक इस पुलिया को पूर्ण कराने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस पुल के डिजाइन करने वाले इंजीनियर का तबादला होने के बाद नए इंजीनियर के आने से पूर्व के इंजीनियर के द्वारा की गई डिजाइन को चेंज करते हुए मजबूती के साथ पायदान वाला पिलर उठाने के लिए नए इंजीनियर के द्वारा नया डिजाइन किया गया तथा कार्य प्रारंभ 2019 में फिर से की गई, जिसका टेंडर की कार्य पूर्ण का तिथि 30 जून 2022 तक था, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार की लापरवाही इस कदर हुआ कि 30 जून 2022 को फिर से इस काम को विभाग से स्थगन का आदेश मिल गया और फिर से यह निर्माण कार्य बंद हो गया।
इस संबंध में इंजीनियर आलोक सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में इस निर्माण कार्य का टेंडर में कार्य पूर्ण करने की तिथि 30 जून 2022 का था तथा इस समय तक निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराए जाने के बाद कार्य पर स्थगन लगा दिया गया है तथा काम बंद है। वर्तमान में ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है, मूल्यांकन पूर्ण होने के पश्चात पुन: इसका शासन से अनुमति के पश्चात रीटेंडर की जाएगी, इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। यह भी बताया गया कि उक्त पुलिया निर्माण कार्य में जितनी राशि स्वीकृति हुई है, मूल्यांकन के पश्चात री टेंडर में जितना राशि बकाया बचेगा, उसी का आगे पुलिया में कराए जाने वाले अधूरे काम को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाएगा।


