सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जुलाई। कांग्रेस ने सरगुजा में रेल सेवा के विस्तार की पुरानी मांग को फिर से दोहराया है।
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर अम्बिकापुर-दिल्ली ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर आए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर बंद पड़ी अम्बिकापुर-शहडोल पैसेंजर को तुरंत शुरू करने, अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का नागपुर तक विस्तार, नई प्रारंभ अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन दिल्ली ट्रेन में शयनयान और द्वितीय श्रेणी का कोच लगाने की मांग की।
कांग्रेस ने सरगुजा को देश के अन्य महानगरों से जोडऩे के लिए अम्बिकापुर-बरवाडीह,अम्बिकापुर-रेनुकूट, अंबिकापुर -कोरबा रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रथमिकता के क्रम में प्रारंभ करने की मांग की है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने महाप्रबंधक एसईसीआर अमित कुमार से फोन पर चर्चा की। उन्होंने उपरोक्त मांगो के अतिरिक्त अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में और सुविधाएं बढ़ाने कहा है।
इस दौरान सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम,मेयर डॉ अजय तिर्की, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, हेमन्त सिन्हा, मो इस्लाम, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।


