सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,13 जुलाई। सीतापुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक सीतापुर क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी की घटना पर तत्काल टीम गठित कर क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नकना के बादी लडके लोग नया नया गोटरसायकल बदल बदलकर घूम रहे हंै, वाहनों के चोरी के होने का संदेह होने पर टीम गठित कर संदेहयों के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा सदेहीयों की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम वेद सिंह जुना मगारी व साझू बादी उर्फ नान पावले नकना सीतापुर का होना बताये एवं एक आरोपी मौके से फरार हो गया है।
आरोपियों से वाहन का वैध दस्तावेज की मांग की गई जो आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। वाहन चोरी के होने के संदेह पर आरोपियों को मय वाहन थाना लाकर पूछताछ करने पर 3 मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के द्वारा सीतापुर रजौटी से 01 नग प्लेटिना एवं अंबिकापुर व लटोरी जिला सूरजपुर से 02 नग चोरी किया हुआ अपाचे जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


