सरगुजा
सरगुजावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन-रेणुका सिंह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 जुलाई। अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक ट्रेन चलाए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग सरगुजावासियों की पूरी होगी। गुरुवार को अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में प्रात: 9 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह हरी झंडी दिखाकर रेल को रवाना करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ को बताया कि गुरुवार का दिन सरगुजा वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा और अब तक की सबसे बड़ी सौगात होगी।

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पितृ पुरुष स्व. लरंगसाय द्वारा विश्रामपुर तक रेल सुविधा दिए जाने के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में बिश्रामपुर से अंबिकापुर तक रेल सुविधा प्राप्त होने के लगभग 32 वर्ष व 16 वर्ष के अंतराल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सरगुजा सांसद केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह के सार्थक पहल एवं विशेष प्रयासों से सरगुजा को रेल यातायात की दृष्टि से राजधानी दिल्ली तक सीधी यात्री सेवा की बहुप्रतीक्षित सुविधा प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर अंबिकेश केसरी ने शुभारंभ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को प्रात: 9 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअली तथा केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर नव स्वीकृत रेल को रवाना किया जाएगा।

अम्बिकापुर से दिल्ली तक के लिए स्वीकृत नयी स्पेशल ट्रेन के लिए आज रेल्वे द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई। 19 कोच वाले इस एक्सप्रेस ट्रेन में अम्बिकापुर से दिल्ली की यात्रा 22 घंटे 15 मिनट में पूरी होगी।
विदित हो कि 14 जुलाई गुरूवार को सरगुजा संभाग वासियों की एक बड़ी मांग पूरी होने जा रही है। वर्ष 1964 में बिश्रामपुर तक रेल लाईन आई थी, 1978 में विश्रामपुर से अनुपपुर तक जाने के बाद कनेक्टिंग बोगी के माध्यम से सीधे दिल्ली तक की यात्रा होती थी जो कि 1999 तक जारी थी इस दौरान कई बार और लम्बे समय तक रेल लाईन से अम्बिकापुर को जोडऩे की मांग उठती रही। वर्ष 2006 में यह मांग पूर्ण हुई थी और अब अम्बिकापुर से दिल्ली तक के लिए सीधी रेललाईन की वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण होने जा रहा है।
आज सरगुजा संासद रेणुका सिंह ने अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन में 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाली साप्ताहिक ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन का नम्बर अम्बिकापुर से दिल्ली के लिए 04043 व दिल्ली से अम्बिकापुर के लिए 04044 होगा। अम्बिकापुर से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक के लिए प्रारंभ हुई यह सेवा साप्ताहिक होगी तथा इसका संचालन प्रति गुरूवार को सुबह 7.15 बजे से होगा। यह ट्रेन अनुपपुर, शहडोल, कटनी मुडवारा, बीना, झांसी, आगरा, मथुरा होते हुए शुक्रवार को भोर में 4.35 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिल्ली से ट्रेन रात को 11 बजे प्रति मंगलवार को छूटेगी तथा यहां बुधवार को शाम 7.30 बजे पहुंचेगी।
14 जुलाई को इस ट्रेन का उद्घाटन होने के कारण यह ट्रेन उद्घाटन वाले दिन सुबह 9.30 बजे यहां से छूटेगी जो सीधे बिजुरी स्टेशन पर जाकर रूकेगी। वहां से फिर ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशनो से होते हुए 15 जुलाई की भोर में निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी। अम्बिकापुर से निजामुद्दीन के बीच ट्रेन कुल 15 स्टेशनों पर रूकेगी जिनमें अम्बिकापुर और निजामुद्दीन स्टेशन भी शामिल हैं। लोगों की भारी मांग के कारण प्रारंभ की जा रही यह ट्रेन एक एक्सप्रेस ट्रेन होगी जिसमें कुल 19 बोगियां होंगी।


