सरगुजा

सूने मकान में ताला तोड़ 5 लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
10-Jul-2022 8:37 PM
सूने मकान में ताला तोड़ 5 लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 जुलाई।
अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर मोहल्ले में एक सुने मकान में ताला तोडक़र 5 लाख के जेवरात व नगद की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक पूजा सिंह निवासी गंगापुर थाना गाधीनगर के घर 3 जून से 10 जून 2022 के मध्य इनके घर का ताला कोई अज्ञात चोर के द्वारा तोडकर टैबलेट, सोने का हार घडी एवं अन्य सामान कुल 5 लाख रूपये का चोरी कर कर लिया गया था। रिपोर्ट पर गठित टीम द्वारा चोरी गई माल मशरूका व अज्ञात चोर का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

पता तलाश दौरान मुखवीर से सूचना मिला कि सी.सी. टी. वी. फुटेज के हुलिया का आदमी पटपरिया में घुम रहा है जिसको टीम के द्वारा घेराबंदी कर पुछताछ किया गया जो अपना नाम राम धनी आ0 लालचन्द्र जाति उरांव उम्र 24 वर्ष बताया। थाना लाकर गहन पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गये सोने के जेवरात तथा टैबलैट एवं अन्य सामान को अपने घर में छिपा कर रखा है जो आरोपी राम धनी के निशानदेही पर उसके घर से चोरी किये गये सम्पुर्ण मशरूका जो लगभग 5 लाख रूपये का है को बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट