सरगुजा

बाल संप्रेक्षण गृह से फरार 3 बालक पकड़ाए
09-Jul-2022 8:11 PM
बाल संप्रेक्षण गृह से फरार 3 बालक पकड़ाए

अम्बिकापुर, 9 जुलाई। अंबिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह से फरार तीन बालकों को सरगुजा पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों को वापस संप्रेक्षण गृह में रखा गया है।

सरगुजा जिले के बाल संरक्षण गृह से 6 जुलाई को तीन विधि से संघर्षरत बालकों के चिकित्सा कक्ष से फरार होने की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विधि से संघर्षरत बालकों के मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल रेस्क्यू करने हेतु निर्देशित किया गया था। घटना की जानकारी निवास स्थल के थाना प्रभारियों को दी गई। बालक को अजिरमा से एवं दो विधि से संघर्षरत बालको को बैकुंठपुर एवं चिरमिरी से वापस बाल संप्रेक्षण गृह लाया गया।


अन्य पोस्ट