सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,9 जुलाई। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के पंजीकृत किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी किया जा रहा है। ई-केवाईसी पूर्ण होने के पश्चात ही इस खरीफ़ वर्ष की निर्धारित राशि जारी की जाएगी।
ई-केवाईसी पंजीयन प्रक्रिया के तहत आज दरिमा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करजी में शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 की राशि 3 किश्तों में प्रदान की जाती है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बचन सिंह के द्वारा करजी क्षेत्र के 42 लोगों का ई-केवाईसी पंजीयन किया गया। इसी तरह हल्का पटवारी गया राम के द्वारा किसानों की उपस्थिति में खेत मे जाकर खरीफ़ फसल की गिरदावरी की जांच की गई।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, नायब तहसीलदार दरिमा संजीत पांडे, सरपंच प्रदीप कुमार तथा अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


