सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,29 जून। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य राजपुरी कला में अधूरे नाली निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होंने 10 दिवस के अंदर नाली निर्माण पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्राम राजपुरी कला में अधूरे नाली निर्माण होने से आम लोग हलाकान हैं।कई बार अधूरे नाली में मवेशी जैसे गाय, बैल, भंैस, भी गिर चुके हैं। नाली में खतरनाक और जानलेवा छड़ निकला हुआ है, जो कि बहुत ही खतरा बना हुआ है और कभी भी इसमें बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच के ठेकेदार के द्वारा जान बूझकर घोर लापरवाही की जा रही है । यह अधूरे नाली निर्माण में कई बार लोग गिर भी चुके हैं। इस विषय में जनप्रतिनिधि तथा जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इसका हल नहीं हो पाया।
ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द अधूरे नाली निर्माण को पूर्ण किया जाए अन्यथा 10 दिवस के अंदर सडक़ पर उतरने के लिए मजबूर होंगे, चूँकि अब बरसात का मौसम प्राम्भ हो चुका है और पानी निकलने का कोई जगह नहीं है जिससे अधूरे नाली निर्माण से जगह-जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाने से वहां पर और भी कोई बड़ा घटना घट सकती है। इस दौरान ग्राम राजपुरी कला के ग्रामीणों गेंदा राम ,प्रेम राम ,सुरेश राम , प्रदीप, रामा, रंजन राम, राहुल प्रीतम, रोशन, धनीराम, शंकर, रामकुमार ,देव साय ,ग्रामीण उपस्थित रहे।


