सरगुजा
टोल प्लाजा में शुल्क लिया ट्रैक्टर इंजन का, रसीद दिया मिनी बस का
27-Jun-2022 8:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जून। अम्बिकापुर-सूरजपुर मार्ग में रविवार को सूरजपुर के नजदीक स्थित टोल प्लाजा में शुल्क ट्रैक्टर इंजन का लेने और रसीद मिनी बस का देने का मामला सामने आया है। अम्बिकापुर नमना कला निवासी सैराज ने मामले की शिकायत सूरजपुर थाना में की है।
शिकायतकर्ता ने बतायाकि वह 26 जून को अम्बिकापुर से टेक्टर इंजन को लेकर सूरजपुर जॉन डीयर शो रूम में पहुंचाने जा रहा था। सूरजपुर टोल प्लाजा में टेक्टर को पास करवाने के नाम पर 100 रुपये लेकर एक रसीद दिया गया,जिसमें रसीद ट्रैक्टर की जगह मिनी बस लिखा हुआ है। शिकायतकर्ता ने सूरजपुर थाना प्रभारी से इसकी जांच की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


