सरगुजा
अब जयपुर में दिखाएंगे खेल का जौहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जून। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विश्वविद्यालय से मदद न मिलने पर भटकने को मजबूर वुडबॉल खिलाडिय़ों के लिए मदद के हाथ बढ़ा दिए हैं।
गुरुवार की देर शाम संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की वुडबॉल टीम के 32 खिलाड़ी सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे सब संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय वुडबॉल टीम के खिलाड़ी हंै और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट जयपुर में होने वाला है, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा ट्रायल लेने के बाद उन सभी खिलाडिय़ों का चयन किया गया है और अब उन्हें 26 तारीख को जयपुर के लिए निकलना है, लेकिन कुलपति के पद को लेकर वहां अभी विवाद चल रहा है और कुलसचिव अभी हॉस्पिटल में एडमिट है, जिस वजह से खिलाडिय़ों के आने-जाने और वहां रहने-खाने का जो व्यय लगेगा, उस आदेश पर कुलसचिव का साइन नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से उनके साल भर की मेहनत बर्बाद हो जाएगी।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 32 खिलाडिय़ों के लिए फंड की व्यवस्था कर उन्हें जयपुर भेजने का आश्वासन देते हुए उनसे खिलाडिय़ों के आने-जाने, रहने खाने में होने वाले का स्टीमेट मांगा है और जल्द ही जिला प्रशासन की तरफ से खिलाडिय़ों को जयपुर भेजे जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही कलेक्टर ने खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करने और आगे चलकर सरगुजा का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


