सरगुजा

खेत में युवक की करंट से मौत
24-Jun-2022 8:24 PM
खेत में युवक की करंट से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 24 जून।
लखनपुर क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में एक युवक की खेत में करंट की चपेट में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अनिल राजवाड़े (28)  ग्राम डेडरी का रहने वाला था, वह गणेशपुर अपने ससुराल में रह रहा था। गुरुवार 23 जून को गणेशपुर ने खेत में पानी छोडऩे के लिए मोटर चालू किया हुआ था।

 टुल्लू पंप मोटर टेढ़ा रहने के कारण उसे सीधा करने के लिए खिसका रहा था। इसी दौरान युवक के हाथ में खुले तार होने की वजह से उंगली में करंट के झटके लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास में गाय चरा रहे लोगों ने देखा कि वहां मृत पड़ा हुआ है। चरवाहों के द्वारा उनके परिजनों को बताया गया। परिजनों के द्वारा तत्काल अपने गाड़ी में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।


अन्य पोस्ट